लेखनी प्रतियोगिता -16-Apr-2022
पहली मुलाकात
वो आँखों ही आँखों में न जाने क्या कह गए ,
हम तो पहली मुलाकात में ही दिल खो गए ।
बेचैनी बड़ी सताने लगी ,अगन दिल में लगाने लगी
धड़कनों ने धड़कनों को दिल ए हाल सुनाया,
वो पहली मुलाकात का पल ,फिर था याद आया
कसक दिल में कोई उठी इस कदर ,
प्यार का खुमार छाया इस कदर ,
हम तो पहली .....
आईने में देखें तो चहरा उसका नजर आता है,
न रात में चैन न दिन में करार आता है,
उसकी उलफत में अब हम हम न रहे,
चाँद को देखे तो उसमें भी दाग न रहे,
प्यार में उसके बन जुगनू टिम टिमा रहे,
हम तो पहली.....
वो तो जीवन का मेरे आधार बन गए ,
मिलन को उनके हम बेकरार हो गए ,
कब आए वो घड़ी जब हम उनको अपना कहें,
प्यार के बंधन में बँध गीत कोई लिखें,
कर याद हर लम्हा वो पहली मुलाकात का हम खो गए ,
हम तो पहली.........
श्वेता दूहन देशवाल
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
Anam ansari
17-Apr-2022 02:45 PM
बहुत अच्छा
Reply
Shrishti pandey
17-Apr-2022 02:11 PM
Very nice
Reply
Shnaya
17-Apr-2022 11:17 AM
Very nice
Reply